Panipuri recipe in hindi

Panipuri recipe in hindi 2020

नाश्ता व्यंजनों आज हम आपको फुल्की की रेसिपी Panipuri recipe in hindi 2020 बताएंगे आटे और सूजी की फुलकी हर किसी की पसंद दीदा स्नेक्स है। बूढ़ा हो या जवान हो बच्चा हो हर किसी की पसंद है। फूल की यह चटपटी होती है जीवन पर रखते ही एक नशा सा जाता है। लड़कियों की तो ऐसी पसंद है अगर कोई शादी में जाए और फुल्की pani puri banane ki recipe ना खाए ऐसा तो हो नहीं सकता शाम होते ही बाजार मै ठेले पर भीड़ लग जाती है। ऐसी पसंदीदा है तो चलिए फुलकी बनाते हैं।

Pani puri ingredients सामग्री

एक कटोरी गेहूं का आटा, आधी कटोरी सूजी, एक चम्मच बेकिंग पाउडर, छोटा चम्मच तेल, फुलकी में अंदर भरने के लिए आलू उबले हुए, मटर उबले हुए, बारीक कटी हुई प्याज, लाल मिर्ची, नमक, खट्टा, मीठा, पानी और बूंदी, खट्टा, मीठा, पानी पैकेट, बाजार में भी मिलते हैं। बने बनाए सिर्फ पानी में घोल ना पड़ता है आप बाजार का भी पाउडर ले सकते हैं। खट्टा मीठा या घर में भी बना सकते हैं। रगड़ा पेटिस Ragda Banane ki Recipe in hindi

Pani puri banane ki vidhi विधि

Panipuri recipe in hindi

सबसे पहले बड़ा बर्तन ले आटा और सूजी बेकिंग पाउडर डाल दे अच्छे से मिक्स करें पानी से धीरे-धीरे करके गा द ले आटे को ज्यादा नरम न कर दे। थोड़ा कड़क ही घूमने आटे को आधे घंटे के लिए रख दें आधे घंटे के बाद आटे को अच्छे से मत ले मसल मसल कर चिकना कर दे। लोहिया बनाकर बेले चपाती की तरह गोल बड़ी- रोटी की तरह बेल्ले अब छोटे डब्बे का ढक्कन छोटी छोटी बुरिया में काट लें तेल गर्म करें तेल अच्छा गर्म होना चाहिए। उसमें यह पुड़िया डाल दें छोटी-छोटी और उसके ऊपर तेल चम्मच से डालते रहें अच्छे दोनों तरफ से फा ल जाएंगी ब्राउन कलर की हो जाए तो निकाल दे। ऐसे सारी की सारी फुल किया क ताला दे। रमजान Rice kheer Recipe By Bhanu 2020 Eid

Panipuri recipe in hindi

golgappa hindi तैयार हो गई नेम प्लेट में निकाल कर बीच में छेद करें आलू उबले हुए। और मटर प्लेट में रखे डाल द ऊपर से लाल मिर्ची प्याज नमक सब लिख कर दे आलू मसाला तैयार हो जाएगा और बूंदी खट्टा मीठा पानी में मिक्स कर दे। golgappe bananeअबकी में जो छेद किया है उसमें मसाला भर दे और पानी में डूब कर खा ले इतनी स्वादिष्ट आपकी फूल की बनी है। आपकी फुल्की सबको पसंद आएगी प्रेम से बनी हुई है अगर आपको मेरी रेसिपी पसंद आई हो लाइक और शेयर सब्सक्राइब करना ना भूले इसके बारे में कुछ भी पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं मैं आपको जवाब दूंगी धन्यवाद। जलेबी की रेसिपी Make jalebi at home in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *